राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कीर्ति सिंह का हुआ चयन

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कीर्ति सिंह का हुआ चयन


ग़ाज़ीपुर। जज्बा हो तो कोई भी राह कठिन नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया है जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी कीर्ति सिंह ने। उनके बेहतर खेल की बदौलत राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के नेतृत्व का जमा दिया गया है। कानपुर में आयोजित सीआईएससीई उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल तड़बनवा गाज़ीपुर की कक्षा 9 की छात्रा कीर्ति सिंह का चयन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल की सिस्टर जमीला ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन के लिए कीर्ति सिंह को बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक विपिन सिंह यादव की देखरेख में स्कूल परिसर में ही छात्र-छात्राएं ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेते हैं। गुजरात के अहमदाबाद में अक्टूबर माह में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए सीआईएससीई द्वारा कानपुर में 25 से 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कीर्ति सिंह ने जूनियर अंडर 68 किलो भार वर्ग में प्रदेश के छह जनपदों के खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है। अब उनको उत्तर प्रदेश का नेतृत्व सौंपा गया है। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर जमीला ने बताया कि कीर्ति की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित हैं। वह खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरी है। इस उपलब्धि पर स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर रंजीत कुमार व वंदना यादव सहित शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर कीर्ति सिंह ने कहा कि इसका श्रेय स्कूल की सिस्टर जमीला जो कि मेरे ऊपर भरोसा जताते हुए पूरा सहयोग किया और मेरे ताइक्वांडो कोच विपिन सिंह यादव जो की लगातार मुझे विभिन्न तकनीक का ज्ञान देते रहे। और जब भी मैं हिम्मत हारती उस वक्त मेरे माता-पिता मेरे साथ खड़े होकर मेरी हिम्मत को बढ़ावा देते रहें। अब मेरा अगला लक्ष्य नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर एसजीएफआई के लिए सेलेक्शन लेना है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.