
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा एक तमन्चा व 2 कारतूस के साथ 1 अभियुक्त को किया गया। उससे पास से 11 गोवंश व एक पिकअप बरामद किया गया। सोमवार को थाना दिलदारनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ताजपुरकुरी मोड वहद ग्राम निरहु का पुरा के पास से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामअवध यादव नि0 पचरासी धाना नन्दगंज जनपद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर व कुल 11 गोवंश व एक अदद पिकअप बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना दिलदारनगर, कांस्टेबल रत्नेश कुमार सिंह, का० दीपक कसौधन और का0 मनीष कुमार थाना दिलदारनगर शामिल रहे।