
गाजीपुर। थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। शनिवार को थाना खानपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थाना चन्दवक जनपद जौनपुर से चोरी की गयी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर जिसका नं0 UP65DM2744 के साथ अभियुक्त अजय यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम बराभनपुर पोस्ट भैसा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को जौनपुर गाजीपुर बार्डर साई की तकिया बहदग्राम बलेहरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय थाना खानपुर के साथ कांस्टेबल दीपक मौर्या, का. बृजेश यादव एवं का. शुभम सिंह परिहार शामिल थे।