पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने मांगा भीख

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने युवाओं के साथ भिक्षाटन कर विरोध दर्ज कराया गया।

गाजीपुर। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 मे जन्मे नरेंद्र मोदी आज 73 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वही विपक्षी दलों और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा आज का दिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को युवा कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिन पर भीख मांगकर विरोध जताया, युवा कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदर्शन किया और सड़कों पर उतरकर भीख मांगी। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने युवाओं के साथ भिक्षाटन कर अपनी बेरोजगारी और समस्याओं को जनता के समक्ष रखने का कार्य किया। सुधांशु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से जो जो वादे किए वह कभी पूरे नहीं किए, रोजगार देने की बात की लेकिन आज भी पूरे देश में करोड़ों युवा बेरोजगार है, उन्हे रोजगार नहीं मिला।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिवांशु पाण्डेय अंशु ने कहा कि युवाओं को रोड पर उतरने के लिए सरकार ने पूरी तरह विवश कर दिया है। यदि अब भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती तो हम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सदैव विरोध करते रहेंगे। यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन चर्चा में रहा, जिस सड़कों से यूथ कांग्रेस का यह विरोध मार्च निकला लोग इन्हे भीख मांगते देख हैरान रह गए। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डा ज्ञानचंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष ताम्रध्वज कुमार, जिला महासचिव अच्छे लाल, अभय कुमार, अनुराग पाण्डेय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, रईस अहमद, आशुतोष गुप्ता, अंकित यादव, मृत्युंजय सिंह, संदीप बिंद, अजय गुप्ता, सूर्या सहित आदि युवा मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.