
गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर पर वांछित चल रहे 1 अभियुक्त को एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उप निरीक्षक बृजेश मिश्र ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रमेश चौहान पुत्र राजकिशोर चौहान निवासी ग्राम सत्यनगर चौथीबार थाना बरेसर 2 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर गाँधीनगर स्कूल के बगल से 1 देशी तमंचा .315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। थाना करीमुद्दीनपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त पर करीमुद्दीनपुर थाना में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में बृजेश मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल कौशल यादव और कांस्टेबल सूरज वर्मा शामिल थे।