
गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधियो को गोवंशीय पशु व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उप निरीक्षक सन्तोष कुमार यादव द्वारा परसा तिराहे से लगभग 400 मीटर दाहिने सड़क के किनारे स्थित बाग से दो शातिर अपराधियों परविन्द कुमार पुत्र कमलेश सिंह निवासी ऐकौनी थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष एवं शमतुल्ला नट पुत्र दरोगा नट निवासी मिर्जाबाद थाना भाँवरकोल उम्र करीब 23 वर्ष को दो गाय, एक बछड़ा, एक चाकू एवं एक पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पशुओ के सम्बन्ध में दोनों ने बताया कि हमलोग गोवंशों को पिकअप मे लादकर बिहार प्रान्त ले जाते हैं तथा बध हेतु बिक्री कर देते हैं, जिससे रुपये अधिक मिलते हैं। प्राप्त रुपये को हम लोग आपस में बांट लेते है।