

गाजीपुर। आकांक्षी विकास खंड बाराचवर के परिसर में block development strategy निर्माण हेतु चिंतन शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त, ब्लाक प्रमुख बाराचवर, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद बलिया ने बताया कि भारत सरकार की लिंक टैक संस्था नीति आयोग द्वारा विकासखंड बाराचवार का चयन आकांक्षात्मक विकासखंड के अंतर्गत किया गया है। नीति आयोग के निर्देश पर विकास खंड की विकास रणनीति बनाने हेतु विकासखंड स्तर पर आज चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। चिंतन शिविर में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सामाजिक विकास ,आधारभूत ढांचा के विकास हेतु रणनीति पर चर्चा की गई। सांसद ने कृषि एवं पशुपालन के माध्यम से विकास रणनीति पर बल दिया।

