2274 मरीज का हुआ ईलाज

आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत 2274 मरीज का हुआ ईलाज



गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्स हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन-जागरूकता बढाने एवं महत्वपूर्ण स्वस्थ्य सेवाओं से संतुष्ट करने के उद्देश्य से आयुष्मान भव:अभियान 13 सितम्बर से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर शनिवार एवं स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का बृहद आयोजन किया जा रहा है।



इस अभियान में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ के द्वारा आनलाईन पोर्टल के माध्यम से 2274 मरीजों का उपचार एवं परामर्श दिया जा चुका है। साथ ही साथ टीबी रोगियों की पहचान हेतु बलगम जांच एवं सीनाट जांच पर फोकस किया जा रहा है।इसके साथ ही ग्राम बैठकों एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीमों एवं सहयोगी विभागों के साथ प्रत्येक दिवस समन्वय स्थापित करते हुऐ अधिक से अधिक कार्ड बनाने की योजनाबद्ध तरीके के कार्य भी लगातार किया जा रहा है। वही 3 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत मलेरिया स्लाइड जांच प्रत्येक माह अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत 3423 व्यक्तियों का किया गया।



बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुऐ पात्र लाभार्थी को चिन्हांकित करते हुऐ वृहद रुप से ग्राम सभा एवं छोटे से छोटे पुरवो में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत बडे पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें ग्राम स्तर पर आशा,आशा संगीनी ,एएनएम एवं कम्युनिस्ट हेल्थ आफिसरों के द्वारा प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करते हुऐ बनवाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने में ब्लॉक आपरेटर कृष्णा सिंह एवं बी सी पी एम मनीष कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.