गरीब और मजलूमों से अधिकार पत्र भरवाएगी कांग्रेस

दलित गौरव संवाद के जरिए हर विधान सभा के गरीब और मजलूमों से अधिकार पत्र भरवाएगी कांग्रेस

गाजीपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बुधवार को सकलेनाबाद स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते के नारे के साथ दलित गौरव संवाद अभियान कार्यक्रम की बात कही,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर प्रत्येक विधानसभा में दलितों और मजलूमों के साथ चौपाल कर उनसे उनकी मांगों की जानकारी कर मांग पत्र भरवाने का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएंगा। यह कार्यक्रम 26 नवंबर संविधान दिवस तक कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जाएगा।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा की कांग्रेस की नीति रही है दलितों, मजलूमों और समाज के गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों की समस्याओं को समझ कर उसका निराकरण करना, इसी क्रम में 9 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक दलित गौरव संवाद अभियान गाजीपुर में चलाया जाएगा।

इस अवसर पर एआईसीसी रविकांत राय ने भी इस कार्यक्रम के जरिए गांव-गांव में दलितों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण की बात कही है, उन्होंने बताया आज सरकार का ध्यान भेदभाव की राजनीति पर ज्यादा है जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग परेशान है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह , राजेश गुप्ता, हामिद अली, दिव्यांशु पांडे ,सुधांशु तिवारी, विद्याधर पांडे, माधव कृष्ण, झून्ना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.