गाजीपुर के खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन,रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

असम में कुंग फू वुशू नेशनल खेल में खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण,2 रजत और 3 कांस्य पदक जीता

ग़ाज़ीपुर।ताइक्वांडो के प्रति अब युवक और युवतियों के क्रेज आत्मरक्षार्थ खेल को लेकर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसका नजरा आज गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब असम के मिर्जा जिले में आयोजित तीन दिवसीय कुंग फू वुशू नेशनल खेल में शामिल 43 बच्चों में से सात बच्चों ने पदक जीत कर घर वापस पहुंचे। जिनका रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

गाजीपुर के केएस मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के 11 खिलाड़ियों सहित उत्तर प्रदेश के कुल 43 बच्चों ने असम के मिर्जा जिले में तीन दिवसीय कुंग फू वुशू नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें शामिल हुए थे जिसमे गाजीपुर के 11 बच्चे भी शामिल थे। जिसमें से 9 बच्चों ने पदक हासिल किया है।9 पदक में से चार स्वर्ण पदक, दो रजत और तीन कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है।

जय दुबे ने 42 से 46 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक, ज्ञानेंद्र कुमार बिंद ने 46 से 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आलोक बिंद ने 51 से 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आयुष वर्मा 46 से 50 किलो में रजत पदक, रोशनी कुशवाहा 23 से 25 किलो में स्वर्ण पदक ,प्रभास राम बिंद ने 70 किलो में रजत पदक जीता। वही संजना रजनीश और प्रियांशु दुबे ने कांस्य पदक जीता है।

यह प्रतियोगिता कोच कृष्ण कुमार शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।आज अपने कोच के साथ जब खिलाड़ी गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। तो यहां पर स्थानीय लोगों ने कोच के साथ ही सभी खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.