फाइनल मैच में पखनपुरा और अटवा की टीम रही विजयी

बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पखनपुरा और अटवा की टीम ने मारी बाजी

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाईनल व फाईनल मैच आज शनिवार को किया गया, जिसका पहला सेमीफाईनल मैच पखनपुरा बनाम एम0एच स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें पखनपुरा 4-0 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाईनल मैच स्टेडियम बनाम अटवा के मध्य खेला गया जिसमें अटवा 2-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाईनल मैच पखनपुरा बनाम अटवा के मध्य खेला गया जिसमें अटवा 1-0 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता फाईनल मैच का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया एवं विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण के अवसर पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, अश्विनी राय व्यायाम प्रशिक्षक शिक्षा विभाग गाजीपुर, विनोद जायसवाल, बृजेश कुमार, रोशन लाल यादव, योगेन्द्र सिंह, अंजनी वर्मा, फुटबाल के वरिष्ट खिलाड़ी राजू, मोईन खान, रिंकू राय एवं नफीस अहमद, उपस्थित थे। फुटबाल प्रतियोगिता का सफल संचालन संगीता यादव के द्वारा किया गया। जिसमें फुटबाल प्रतियोगिता के निर्णायक इस्खार अहमद एवं मो0 अजिम, गुडडू रहें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.