लोक सभा चुनाव में सपा को मजबूत करेगा पाल समाज

दूसरी बार मुलायम सिंह यूथ के जिलाध्यक्ष बने विनोद 

लोक सभा चुनाव में सपा को मजबूत करेगा पाल समाज

घर घर सपा की नीतियों को पहुचायेंगे विनोद पाल


गाजीपुर । मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष पद पर दूसरी बार विनोद कुमार पाल धनगर के मनोनीत होने पर पाल समाज के लोगो ने बधाई दी । विनोद पाल धनगर ने कहा कि सपा मुखिया को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और दूसरी बार मुलायम सिंह यूथ विग्रेड का जिलाध्यक्ष बनाया है । 2024 लोक सभा चुनाव में पाल समाज समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अपने समाज के बीच पहुंच कर सपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के क्रांतिकारी नेता जो संघर्ष के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले जो हमेशा निष्ठा के रूप में समाजवादी के नीतियों को गांव- गांव और मुहल्ले- मुहल्ले पहुचांने का काम किया और अपने पाल समाज और अन्य समाज को लगातार जोड़ ने का काम किया है। भाजपा सरकार ने पाल समाज को ठगने का काम किया है और नवजवानों को रोजगार के बजाय बेरोजगार बना रही है। इस वजह से पाल समाज समाजवादी पार्टी को मजबूत करेगी। इस मौके पर सपा अध्यक्ष गोपाल यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, जितेंद्र पाल , छात्र सभा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह कुशवाहा, कमल पाल , गोपाल कुशवाहा, संतोष पाल , श्याम विहारी ,अरविंद यादव आदि रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.