108 एंबुलेंस ने मरीज को पहुंचा बीएचयू

108 एंबुलेंस ने मरीज को पहुंचा बीएचयू वाराणसी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराई गई निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार अपनी सेवा के माध्यम से लोगों को जिंदगी देने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती एक मरिज जो बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। उसे बीती रात क्विक रिस्पांस करते हुए बीएचयू वाराणसी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि रविवार की रात 108 एंबुलेंस के लिए जिला अस्पताल से एक कॉल आया था। और बताया गया  कि एक महिला मैना देवी उम्र 65 निवासी करवानिया मोहम्मदाबाद की निवासी है। जिसे लकवा मार दिया था। उसे जिला अस्पताल की तरफ से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। इसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राकेश और पायलट संतोष कुमार बताए गए लोकेशन से मरीज को लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रात करीब 12:30 बजे वाराणसी के लिए लेकर चले। इस दौरान रास्ते में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राकेश के द्वारा उनकी देखभाल करते हुए वाराणसी तक पहुंचाया गया । और वहां पर एडमिट कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.