जालसाज को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर पैसा लेकर फर्जी व कूटरचित नियुक्ति पत्र देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना पर शिकायत किया गया था कि प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर नौकरी के नाम पर पैसा लेकर कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किया है जबकि विभाग में ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ऐसा कोई पद ही नहीं पाया जाता है। इस सूचना पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तत्पश्चात  मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर हाल पता हाउस नं0 404/1 आदर्श नगर शिवदासपुर मडुवाडीह वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को समय करीब सुबह 7.20 पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में बाराचवर जाने वाली नहर पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के पास से कुल 16 व्यक्तियों का विभिन्न विभागों में कूटरचित नियुक्ति पत्र, 11 लिफाफा व 3 खाली कर्मचारी चयन आयोग का लिफाफा बरामद किया गया। अभियुक्त प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा नौकरी के नाम पर झांसा देकर लोगों से पैसा लिया करता था तथा उन व्यक्तियों को कूट रचित/फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रदान करता था एवं पैसा मांगने पर पैसा वापस नहीं करता था। अभियुक्त के एक हुण्डई वाहन को 207 MV ACT में सीज किया गया। बरामद कूटरचित व फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बाल मुकुन्द दूबे सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.