गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस और कोतवाली थाना पुलिस टीम ने बीते दिनों 13 मई 2024 को मोतीनगर चट्टी पर मारपीट कर हत्या करने वाले 5 अभियुक्त को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल 2 लाठी व 1 कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया।
इसकी जानकारी एसपी कार्यालय में एसपी ओमवीर सिंह ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि पी0जी0 कालेज चौराहे के पास से गुरूवार की देर रात 2.50 बजे कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय और क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय अपने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त एक बांस की लाठी अभियुक्त रामायन बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्णा बिन्द की निशानदेही पर एक कुल्हाडी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर एक बाँस की लाठी बरामद की गयी। मालूम हो कि 13 मई को ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा निवासी के दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गयी थी जिसमें गम्भीर रुप से घायल राजकिशोर बिन्द पुत्र अन्तु बिन्द की इलाज के दौराने इलाज मौत हो गयी थी।

जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिन्द के पत्नी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। जिसको 16 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगो से 13 मई को शाम लगभग 8.30 बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालो से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे को लेनदेन की बात को लेकर झगडा हुआ। जिसमे हम लोगो द्वारा उन लोगो को लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से मारा गया तो वे लोग घायल हो गये। हमलोग घटना के बाद वहाँ से भाग गये। बाद मे हम लोगो को मालूम हुआ कि राजकिशोर बिन्द की अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। इसी डर से हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की फिराक में थे तब तक आप पुलिस लोगो द्वारा पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष, अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, गजनी बिन्द उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व0 राजदेव बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष और रामायन बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष सभी निवासी परमेठ (बिन्द का पुरवा) थाना करण्डा शामिल हैं।