25 मई को गाज़ीपुर आएंगे पीएम मोदी

25 मई को गाज़ीपुर आएंगे पीएम मोदी

गाजीपुर।चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर सीट को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के माध्यम से बताया कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को जिले मे एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 25 मई को अपराह्न 1 बजे जिले के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनपद में यह पांचवीं बार आगमन होगा। इससे पहले वह लोकसभा आम चुनाव 2014 मे रौजा स्थित गौशाला मे विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को लेकर 2016 व 2019 आम लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव के दौरान 2022 मे प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीआई) मैदान में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि सभा स्थल का चयन किया जा रहा है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.