राज्यसभा सांसद ने की अपील

गाजीपुर। राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने शुक्रवार को छावनी लाइन के कलौता, सरैया, गंगा विशुनपुर और सेमरा चक फैज में घर- घर सम्पर्क कर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गाजीपुर का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांचवी बार आगमन जनपद की धरती पर हो रहा है। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छी लाल गुप्ता मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सूर्य नाथ यादव, रौनक राय, मुरली कुशवाहा, पुनीत सिंह आदि मौजूद रहे।