
बिरनो। भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय रोज-रोज लगातार 10 से 12 गांवों में जन चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अपने पक्ष मे मतदान का अनुरोध कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को
पाण्डेय पुर राधे , नसरतपुर, बिहरा,बरेंदा, हरहरी,गोबिंदपुर, पिपनार, बहलोलपु,नेवादा ,मरदह व भोजापुर गांवों मे जन चौपाल को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं, किसानो, नौजवानों एवं गरीबों की समस्याओं को सुलझाने का पूरा पूरा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा के द्वारा शुरू गाजीपुर के रुके हुए विकास को बढ़ाना मेरा लक्ष्य है।
इस अवसर पर अवधेश राजभर, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, शैलेश राम, शशिकांत शर्मा (मीडिया प्रभारी)विवेकानंद पांडेय ,धर्मेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, अंबिका राजभर, बृजेश राजभर, बृजेश सिंह, जयप्रकाश पांडेय, रामाश्रय राय, श्रीकांत राय, पंकज राय, सुनील कुशवाहा, प्रमोद राय आदि लोग उपस्थित थे।