अफजाल अंसारी का जखनिया में हुआ जोरदार स्वागत

सांसद अफजाल अंसारी का जखनिया में हुआ जोरदार स्वागत

लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन का प्रदेश में बहुमत, एमएलए फतह की तैयारी: अफजाल अंसारी

दुल्लहपुर गाजीपुर। भूडकुड़ा तहसील जखनिया अंतर्गत डॉ. बी आर. अंबेडकर इंटर कॉलेज मंदरा के प्रांगण में नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया गया। अपने स्वागत समारोह में सांसद ने कहा कि मैं अपने पचास साल के राजनीतिक जीवन में इतना जोश खरोश पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता में कभी नहीं देखा। यह चुनाव जनता खुद लड़ रही थी और देश से इन फिरका परस्त ताकतों को भगाना चाह रही थी तो वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को भी बचाने के लिए देश की जनता एकजुट हो गई।अपने संबोधन में बार-बार अपने कार्यकर्ताओं और गठबंधन के नेताओं का आभार प्रकट करते रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता हमारे नेता है। क्षेत्र की सड़कों पर बोलते हुए कहा कि जखनियां की खराब सड़कों को दुरस्त कराने व अधूरी सड़कों को पूरा कराने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की किसी भी दलित मजलूम की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा।

मंच से उन्होंने नेता और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसी ताकत के साथ हमें लड़ना है और उत्तर प्रदेश से इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है तथा अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल यादव,विधायक जयकिशन साहू, विधानसभा संयोजक डॉक्टर नन्हकू यादव,पूर्व विधायक एवं प्रभारी त्रिवेणी राम, सदर से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह, सीपीआई नेता गुलाब सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह, गरीब राम,डा. खालिद,निशा कन्नोजिया, तुफानी यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, रंगीला यादव, मधुसूदन पाण्डेय, रामाश्रय चौहान, मुद्रीका चौहान,वीरेंद्र यादव, मदन कुमार,सहित जखनिया विधानसभा के बहुत सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आमिर अली ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपूजन चौहान ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.