गहनें और पैसे लेकर चोर हुआ फरार
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबृक्षकापुरा में बीते सोमवार की देर रात को चोरों ने छत के सहारे मकान में प्रवेश कर कमरें का ताला तोडकर अटैची, ब्रीफकेश में रखा सोने व चांदी के करीब दो लाख का आभूषण व उन्नीस हजार नगदी लेकर फरार हो गये। अटैची, ब्रीफकेश को मकान के बगल में एक खेत में फेंक दिया। इसकी जानकारी पिडित परिवार को मंगलवार की सुबह हुई। जब वह शौच के लिए छत से नीचे उतरे तो देखा कि कमरें का दरवाजा टूटा पडा हुआ है, कमरें के अंदर प्रवेश करते ही उसके होश उड गये। उसमें रखा अटैची, ब्रीफकेश समेत उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की करधनी, नाक, कान में का सोने का आभूषण जिसकी कीमत करीब दो लाख और उन्नीस हजार नगद गायब था। इसकी सूचना पिडित ने लिखित रूप से पुलिस को दी, चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई।पिडित मोती लाल शर्मा ने बताया की वह बढई का काम करता है, वह अपने परिजनों के साथ रोज की तरह भोजन करने के बाद परिवार समेत रात को कमरा बंद कर छत पर सोने चले गये। उन्होंने बताया कि जब वह भोर में शौच के लिए छत से नीचे उतरे तो देखा कि कमरें के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, शक होने पर जब वह अंदर गया तो देखा कि अटैची, ब्रीफकेश गायब था। जिसमें उसकी पत्नी का सोने व चांदी का आभूषण के अलावा 19 हजार नगदी था। बताया कि चोरों ने आभूषण व नगदी लेकर बाकी सामान मकान के बगल में फेंककर फरार हो गये, पिडित ने पुलिस से मांग किया कि जल्द इस चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को सलाखों के पिछे भेंजा जाए।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। बताया कि मौके पर पुलिस बल भेंज कर उसकी छानबीन की जा रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा ।