पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
शादी ना होने पर की थी हत्या
गाजीपुर। क्राइम ब्रांच और सैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 मई को हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी सपा में मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच और सैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 मई को सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया खतीब (मनसुखवाँ) में विनोद पुत्र बृजनाथ की हत्या का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को क्राइम ब्रांच और सैदपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 5 बजे ग्राम कटया थाना सादात के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अपाचे मोटर साइकिल (UP50CU9215 ) बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि जिस लड़की से मेरी शादी तय थी, विनोद उस लड़की पर दबाव बनाता था कि मुझसे वह शादी न करे और उसके दबाव बनाने के कारण मेरी शादी टूट गई । जिससे मैं उससे रंजिश रखता था, उसी रंजिश में मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- कुन्दन उर्फ मोहित राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना सादात उम्र 29 वर्ष है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सैदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय, चंदनमणि त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।