शोरूम में आग लगाने वाला शख्स गिरफ्तार
नौकरी से निकालने पर लगाई थी आग
गाजीपुर। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों 13 जून को लाल दरवाजा स्थित ओम प्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान (बेबी लैण्ड) में आग लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पुलिस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 13 जून को थाना कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा में अभियुक्त संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरन उर्फ गोपी निवासी अंजही घाट मारकीनगंज थाना कोतवाली द्वारा ओम प्रकाश अग्रवाल की बेबी लैण्ड नाम की दुकान में आग लगा दी गई। जिस संबंध में थाना कोतवाली में इस मामले में संजय कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे के बाद फरार चल रहा है संजय कश्यप को मंगलवार को सुबह 7.30 बजे क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने राजकीय सिटी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त संजय कश्यप ने बताया कि मैं ओम प्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान में पिछले 7-8 वर्षों तक कार्य किया था। परन्तु ओम प्रकाश अग्रवाल ने मुझे 6 महीने पहले ही बेइज्जत करके दुकान से निकाल दिया था। तभी से मुझे आत्मग्लानि महसूस हो रही थी। जिसके बाद मैं इनका नुकसान करने की फिराक में था। इसी रंजिश में मैंने 13 जून को मौका देखकर इनकी दुकान में आग लगा दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक सरिया लम्बाई करीब डेढ़ फुट, एक आरी ब्लेड और एक पेंचकस बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय और क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी रामाश्रय राय, चंदन मणि त्रिपाठी शामिल रहे।