सपाई पहुंचे एसपी ऑफिस, की जांच की मांग

सपाइयों ने नीरज कुमार की संदिग्ध हालत में हुई हत्या की जांच करने की मांग की

समाजवादी नेताओं के साथ दोनों विधायक पहुंचे एसपी ऑफिस, किया मांग

गाजीपुर। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में जंगीपुर विधान सभा के नगर पंचायत के वार्ड नं0-2 मुहल्ला अम्बेडकर नगर थाना जंगीपुर के निवासी रमेश राम के पुत्र नीरज कुमार की संदिग्ध हालत में हुई मौत की जांच एवं जानकारी   प्राप्त करने के मद्देनजर तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु उनके आवास पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उनकी पीड़ा और व्यथा को जाना और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल से परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए कहा कि इस घटना के पर्दाफाश करने मे पुलिस कोताही कर रही है, पुलिस का रूख सहयोगात्मक नही है। पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग किया।
बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी  नौकरी और हत्या में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई तो पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ी है। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हर कीमत अदा करने को तैयार है। विधायक डाॅ विरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। अपराधी और पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हैं। जनता त्राहि त्राहि कर रही है और भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है।  इस प्रतिनिधि मण्डल में  जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद,  जैकिशन साहू विधायक गाजीपुर,  चौधरी , गोपाल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजीपुर, , सिवगतुल्लाह अंसारी पूर्व विधायक मोहम्मदाबाद, काशीनाथ यादव पूर्व एम0एल0सी0, सत्य प्रकाश सोनकर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, विजय यादव पूर्व एम0एल0 सी, त्रिवेणी राम पूर्व विधायक,  जितेन्द्र कुमार भारती राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं आलोक कुमार राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी शामिल थे।
इनके अतिरिक्त पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष  सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, मन्नू सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रविन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, पूजा गौतम,अमरजीत यादव,रामवचन यादव, रामाधार यादव, विभा पाल,दारा यादव, रामाशीष यादव, सुग्गू यादव, चन्द्रभान गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.