रिटायर हुए कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रिटायर हुए कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाजीपुर। प्रत्येक माह के लास्ट में सभी सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारीयो में से कुछ कर्मचारी अपनी सेवा की अवधि पूरा करने के पश्चात रिटायर होने के मुहाने पर आ जाते हैं। जिसके बाद विभाग का दायित्व बन जाता है कि ऐसे कर्मचारियों को ससम्मान रिटायरमेंट किया जाए। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पर कार्यरत कर्मचारी उमाशंकर लाल श्रीवास्तव जो स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थे एवं सुभद्रा राय जो एएनएम के पद पर कार्यरत थी। यह दोनों लोग 30 जून को सेवा निवृत हो चुकी है। जिसको लेकर 2 जुलाई मंगलवार को उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें रिटायरमेंट पर एवं उनके आगे के खुशहाल जीवन एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया। बीपीएम धीरज विश्वकर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के प्रांगण में रिटायर हुए उमाशंकर लाल श्रीवास्तव एवं सुभद्रा राय के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने किया एवं संचालन जनपद संगठन का जिला मंत्री लल्लन राम ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने दोनों कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।कार्यक्रम में जयप्रकाश यादव ,सर्वजीत यादव, मनोज कुमार ,विजय कुमार, रजत कुमार ,सीमा, कंचन, छेदी, हिना ,रीता भारती इत्यादि शामिल रहे । वही इस कार्यक्रम में आशा संगिनी योगिता, प्रतिमा, प्रमिला एवं एएनएम में पूजा सिंह ,अनामिका भारती, सुमन देवी, मधु गौतम , तथा बीसीपीएम आशुतोष बाबू अंकित चौरसिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.