विशेष रूप से सीएम योगी ने मुझे आपके बीच भेजा:प्रभारी मंत्री

विशेष रूप से सीएम योगी ने मुझे आपके बीच भेजा:प्रभारी मंत्री



गाजीपुर।जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने आज एक दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर संगठनात्मक एवं कार्यकर्ताओं से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया।  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोकसभा सीट की पराजय पर कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत लगी रहती है। हमारे कार्यकर्ताओं ने परिश्रम और मेहनत किया है। उन्होंने कहा कि  कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आप लोग संगठनात्मक कार्यों में लगे रहते है और आप की सरकार रात दिन इमानदारी से काम कर रही है। इससे आप का मनोबल मजबूत है। विशेष रूप से मुख्यमंत्री ने मुझे आपके बीच भेजा है ।बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्णविहारी राय जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल,विजय शंकर राय,प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,ओमप्रकाश राय, विनोद अग्रवाल, अवधेश राय, संकठा प्रसाद मिश्रा, मयंक जायसवाल, नीतीश दुबे, अविनाश सिंह, विष्णु सिंह एवम मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.