कठुआ में देश की आन बान और शान के लिए शहीद सैनिकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि।
गाजीपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के कठुआ सेक्टर में शहीद हुए सभी पांच शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित पीपल के वृक्ष के पास उपस्थित होकर देश की आन, बान और शान के लिए शहीद होने वाले सभी शहीदों की याद में कैंडल जलाया तथा कैंडल मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पर पहुंचकर राष्ट्रीय झंडा स्तंभ के सामने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की तरफ से बताया कि जम्मू के कठुआ में आतंकी हमले में देश के पांच जवान शहीद हो गए हैं, इस हमले में जान गंवाने वाले हमारे पांचों सैनिक उत्तराखंड के निवासी हैं, इस आतंकी हमले में राइफलमेन अनुज नेगी, कमल रावत, आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आंनद सिंह और विनोद सिंह शहीद हुए हैं। उन्हें आज हम लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, आशुतोष गुप्ता एवं हामिद अली, सतीश उपाध्याय, शबीहूल हसन, ओम प्रकाश यादव, ओम प्रकाश पांडे, राकेश राय, महेंद्र कुशवाहा, कमलेश्वर शर्मा, रतन तिवारी, आनंद कुशवाहा, गुड्डू गुप्ता, विश्वनाथ जायसवाल, राजेश उपाध्याय और आलोक यादव, अरविंद कुशवाहा, जे पी चौरसिया, शाहिद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।