ताजिया के जुलूस में मारपीट करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर गांव में बुधवार की देर रात ताजिया ले जाते समय जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने रास्ते में पेड़ को काटने और खेत में जाने के दौरान रोकने पर जुलूस में मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिससे एक घर के दो युवक व एक 60 वर्षीय महिला घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की पुलिस बल सहित जिले के आलाअधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटना को लेकर बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया और ताजिया को दफन कराएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना नसरुद्दीनपुर गांव में देर रात जुलूस लेकर गांव से निकल रहे थे। इसी दौरान बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा के ताजिया रसूलपुर के मिलने के बाद दफन होती है। इसी दौरान जुलूस में शरारती तत्वों ने जामुन का पेड़ का दाढ़ को काट दिया। आगे शीशम का पेड़ का टहनी तोड़ दिया।जिससे नसरुद्दीनपुर गांव निवासी राकेश पांडे का आरोप है कि मना करने पर नहीं माने। जिस रास्ते से ताजिया का जुलूस जाता है उसमे शरारती कुछ लोग खेत में घुस गए और जाने लगे। मना करने पर पीड़ित को मारने पीटने लगे। जब छोटा भाई  आकाश पांडे बचाने गया तो उसको भी मारपीट दिए। इस दौरान 60 वर्षीय पीड़ित की मां जब गई तो तत्वों ने धकेल दिया जिससे चोटिल हो गई ।दो समुदाय के बीच मामला बिगड़ता देख गांव में माहौल बिगड़ने लगा जिसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगते  ही कई थानों की पुलिस बल सहित जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामलों को समझा बुझाकर ताजिया के जुलूस को दफन के लिए ले गए। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वही पीड़ित ने थाने में शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।  इस संबंध में मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि 6 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसमें 6 आरोपी आज गुरुवार को गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में फैजी उर्फ फहीम अहमद, क्यूम हासमी, हलीम उर्फ सलीम, इस्माइल अंसारी, तसौउर और जसीम अहमद है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.