गणेश मिश्रा गिरफ्तार

गाजीपुर। मुख्‍तार अंसारी गैंग के सहयोगी गणेश दत्‍त मिश्रा को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि न्यायालय सिविल जज (एस0डी0)(एफ0टी0सी) गाजीपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू मुकदमा नंबर 14501/21 धारा 138 NI Act. व फौ0मु0नं0 14502/21 धारा 138 NI Act. से सम्बन्धित अभियुक्त गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली उम्र करीब 58 वर्ष, जो IS-191 गैंग के सहयोगी/सदस्य है उसको उसके घर से समय करीब 11 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के नेतृत्‍व में गणेश दत्‍त मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मुख्‍तार अंसारी गैंग के अन्‍य सदस्‍यों की उलटी गिनती शुरु हो गयी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.