चर्चित लावा आरीपुर खस्ताहाल सड़क का एमएलसी प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र का चर्चित खस्ताहाल लावा आरीपुर सड़क मार्ग इस समय सपा बनाम भाजपा हो चुका है। कुछ दिनों पहले एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने सड़क बदहाली के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए धान रोपकर विरोध जताया। वही
रविवार के दिन एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधी प्रदीप पाठक ने लावा मोड़ से जयंतीदासपुर,बाबूरायपुर,मानपुर नेवादा होते हुए शुभाखरपुर लावा चट्टी सहित दस किमी लम्बे सड़क मार्ग का विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ निरिक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्बंधित अधिकारी पीडब्लूडी के अवर अभियंता अनिल वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क में जो गढ्ढे है उन्हे गड्ढामुक्त किया जाय और जहां जहां जल जमाव की स्थिति है उसके जल निकासी का व्यव्स्था किया जाए। इस सड़क के निर्माण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि जनपद के एम एल सी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर इस सड़क के निर्माण के लिए शासन ने लगभग पच्चीस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है और गड्ढा मुक्ति के लिए भी बजट स्वीकृत हुआ है।

वहीं उन्होने क्षेत्रीय सपा विधायक डा वीरेन्द्र यादव के द्वारा पुर्व में इस सड़क पर धान की रोपाई करने के सवाल पर कहा कि विधायक का परिवार इस विधानसभा के गठन के बाद से ही काबिज है लेकिन वह अपना फोटो लगाकर गेट बनाने में ही व्यस्त हैं। जनपद के ये पहले विधायक हैं जिन्हें यह भी नहीं पता है की धान की रोपाई कहां की जाती है! खैर यह सड़क जनता के दर्द और समस्या को दूर करने का विषय है ना कि राजनीति करने का। प्रदीप पाठक ने कहा कि विधायक को ज्ञात होना चाहिए की इसी सड़क के निर्माण के लिए सपा के शासन काल में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कराया गया था और उनके ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जनता को अपनी समस्या को लेकर आवाज उठाने की पूरी आजादी है!


प्रतिनिधि को जन समस्याओं को सुनने का काम किया जाना चाहिए ना की राजनीति के तहत लाठी चार्ज किया जाना चाहिए!
निरीक्षण के दौरान बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन,सिंह शचिंद्रनाथ सिंह लल्लन सिंह,योगेश सिंह,विवेकानंद पांडेय, गुड्डू गुप्ता,रणधीर सिंह, रामप्रसाद गुप्ता,अमित सिंह, संजय सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.