हमारे नेता से प्रभावित होकर पार्टी की  सदस्यता ले रहे युवा:सिद्धान्त मिश्रा

होने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी का रंग हर युवाओं पर देखने को मिलेगा:- संगठन मंत्री सिद्धान्त मिश्रा

लखनऊ। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) को और भी मजबूत बनाने के लिए संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्रा ने रविवार को कैंप कार्यालय पर सदस्य अभियान चलाया। इस सदस्यता अभियान मे बड़ी संख्या में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही संकल्प लिया कि पार्टी के हित में काम करके पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सदस्यता अभियान के दौरान संगठन मंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि हमारी पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कम से कम 50 सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहेगी।

सिद्धांत ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का गठन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने किया था। पार्टी के गठन का मकसद गरीबों, दलितों, शोषित महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी इनके लिए जो काम कर रही है उसे जन-जन तक पहुंचाएं। संगठन मंत्री सिद्धान्त मिश्रा ने कहा कि सदस्यता अभियान में नवयुवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से प्रभावित होकर उनमें आस्था दर्शा रहे हैं। इसीलिए आज दर्जनों युवाओं ने चिराग पासवान के हाथ को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।


सदस्यता ले रहे युवाओं को सिद्धांत मिश्रा ने यह भी विश्वास दिलाया कि हमारे नेता चिराग़ पासवान स्वयं एक युवा हैं इसलिए वह युवकों की सोच को भली भाँति समझते हैं। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही चिराग़ पासवान को लखनऊ बुलाएँगे और पार्टी के सभी कर्मठ और जुझारू सिपाहियों से औपचारिक मुलाक़ात भी करवायेंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.