आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जखनिया के समस्या और कोतवाली के भ्रष्टाचार को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश : तहसील परिसर में शासन विरोधी नारे लगाने के बाद सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

गाजीपुर। जखनियां तहसील पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ़ राजू और पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जखनियां तहसील गेट से शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए 1 बजे उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के कार्यालय पहुंचे। वहां भी जमकर नारे लगाते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महानिरीक्षक डीजीपी लखनऊ के संबोधित ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू ने कहा कि मनिहारी मुख्य मार्ग से तहसील जखनिया व ग्राम न्यायालय होते हुए फद्दूपुर तक सड़क का पुनः निर्माण और चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही भूडकुड़ा कोतवाली में फरियादियों के साथ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाती है पीड़ित और गरीब फरियादियों को धमका कर धन उगाही की जा रही है। दबाव में गलत मुकदमे क़ायम किया जा रहे हैं इसको यथाशीघ्र बंद किया जाए। जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टरों की तैनाती व हर दवा उपलब्ध कराया जाय ताकि लोगों कों सुबिधा मिल सके। राजकीय पशु अस्पताल में जल जमाव की समस्या दूर किया जाए।सहित कुल सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह कों सौंपा गया।

पूर्व विधायक त्रिवेणी राम नें कहाँ कि अगर ज्ञापन के मांगो कों पूरा नहीं किया गया तों 15दिन बाद पूरा सपा पदाधिकारियों के मौजूदगी में बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मिडिया से वार्ता करते हुए कहाँ भूडकुड़ा कोतवाल तारावती और कारखास सिपाही पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहाँ कि भ्र्ष्टाचार कि जननी बन गई है।भूडकुड़ा पुलिस स्टेशन फरियादी का निष्पक्ष सुनवाई नहीं करते है बल्कि शोषण पर अमादा है। ऐसे भृष्ट कर्मचारियों का वर्षो से रहकर मठाधीश होकर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर जांच कर कार्यवाही किया जाय। इस मौके पर और विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम,सपा के वरिष्ठ नेता रामदुलार राम,वजीर भारती, हेसामुद्दीन, राम लक्ष्मन यादव, रंगीला यादव,लल्लन कुमार,संदीप कुमार, राम नगीना यादव, राम विजय यादव,संतोष यादव, दीपक यादव पूर्वांचल, पिंटू यादव,जितेंद्र यादव,अवधेश यादव, राजू राजभर,राजेश प्रसाद, जसवंत चौहान, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव,सोनू यादव, आकाश यादव,सरवन यादव, अभिषेक यादव, विशाल यादव, निसार अहमद, रिजवान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.