गाजीपुर। 26 से 31 अगस्त 2024 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के लिए 29 अगस्त 2024 स्व0 (दादा) मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर शनिवार को जूनियर बालको की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह अध्यक्ष जिला एथलेटिक्त संघ ने विजेता/उपविजेता खिलाड़ियो को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 65 खिलाड़ियो ने प्रतिभांग किया । जिसमे 100 मी0 मे अंगद कुमार भारती प्रथम, अजीत राजभर द्वितीय, सुमित यादव तृतीय, 200 मी0 मे सत्यानन्द कुमार प्रथम, निखिल शर्मा द्वितीय, भोला यादव तृतीय, 400 मी0 अखिलेश यादव प्रथम, लव उपाध्याय द्वितीय, अंकित कुशवाहा तृतीय, 800 मी0 मे अनिल बिन्द प्रथम, बादल गुप्ता द्वितीय, अनूप यादव तृतीय एवं 1500 मी0 मे भोला यादव प्रथम, प्रकाश प्रजापति द्वितीय, विशाल प्रजापति तृतीय रहें। प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स प्रशिक्षक, विजय (खेलो इण्डियॉ एथलेटिक्स प्रशिक्षक), प्रेमचन्द यादव रहें । इस अवसर पर, ग्यासुदीन अहमद, राजन प्रजापति, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह, मु0 मोईन, एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें।
