यूनाइटेड मीडिया द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया

यूनाइटेड मीडिया गाजीपुर द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम, समाजसेवियों का सहयोग

गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया गाजीपुर के तत्वावधान में मंगलवार को गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम बड़े ही सौहार्द पूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन हर मंगलवार को नियमित रूप से किया जाता है, जिसका उद्देश्य गाजीपुर जिले के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराना है। इस कार्यक्रम में जिले के अनेकों समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सहयोग से इस नेक कार्य को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:30 बजे से हुई, जब यूनाइटेड मीडिया के सदस्य और समाजसेवी एकत्रित हुए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का था, जो अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ होते हैं। भोजन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के कई समाजसेवी, व्यापारी, और पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने इस नेक कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी ओर से योगदान दिया। यूनाइटेड मीडिया गाजीपुर के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम हर मंगलवार को लगातार आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य गरीबों और असहायों को भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में विभिन्न समाजसेवी संगठन के लोग भी सक्रिय रूप से जुड़ते हैं, जिनकी मदद से यह कार्यक्रम और भी सफल हो पाता है। इस कार्यक्रम में सबसे अहम बात यह है कि यह पूरी तरह से नि:शुल्क होता है, और कोई भी व्यक्ति इस भोजन का लाभ उठा सकता है, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। इस बार के भोजन वितरण कार्यक्रम में जिले के अनेकों समाजसेवी लोगो का योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से सुजीत कुमार यादव जिलाध्यक्ष यादव महासभा भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी डॉ. आरएन मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना पैदा होती है।

समाज के हर वर्ग को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। वहीं समाजसेवी संतोष यादव ने कहा, “हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए और इस तरह के आयोजनों में सहयोग करके हम समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं। यह कार्य किसी के लिए भी मुश्किल नहीं है, बस जरूरत है तो दिल से मदद करने की।” पत्रकार समाज के योगदान की सराहना करते हुए पत्रकार विश्वबंधु कमांडर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को फैलाने और इनके महत्व को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का अहम योगदान है। पत्रकार धनश्याम सिंह ने कहा कि “हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम समाज में ऐसे सकारात्मक बदलाव लाने वाले आयोजनों का प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य में शामिल हो सकें और समाज के वंचित वर्ग की मदद कर सकें।” इस आयोजन में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय व्यक्तियों को विशेष रूप से भोजन प्रदान किया गया। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इसके माध्यम से उन्हें तत्काल राहत मिली। कार्यक्रम में भोजन के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया। पूरी व्यवस्था को इस तरह से किया गया था कि भोजन वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। छात्र नेता और समाजसेवी विजय विक्रम ने कहा, “हमारे समाज में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो वक्त का खाना भी ठीक से नहीं खा पाते। ऐसे में यूनाइटेड मीडिया गाजीपुर और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इस पहल से न केवल जरूरतमंदों को भोजन मिलता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक सोच और भलाई की भावना भी फैलाती है।” इस आयोजन में समाजसेवियों के अलावा स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे का भी सहयोग रहा। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था का ध्यान रखा। कार्यक्रम के दौरान यूनाइटेड मीडिया के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने उपस्थित सभी समाजसेवियों और सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है, और हम आगे भी इसे और विस्तारित करने की दिशा में काम करेंगे। हम चाहते हैं कि इस प्रकार के आयोजन पूरे जिले में हों, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा मिले।” प्रधान संगठन के अध्यक्ष रामज्ञान यादव ने कहा कि यूनाइटेड मीडिया का यह प्रयास निश्चित रूप से गाजीपुर जिले में समाजसेवी कार्यों के लिए एक मिसाल बनेगा और आगे आने वाले समय में इस तरह के आयोजनों की संख्या बढ़ेगी। इस प्रकार के आयोजन न केवल समाज में सद्भावना बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों में परस्पर सहयोग की भावना भी उत्पन्न करते हैं। अंत में, कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी समाजसेवियों, पत्रकारों, और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इसे सफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान माना। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोग संतुष्ट और प्रसन्न थे, क्योंकि उन्हें यह अनुभव हुआ कि समाज में असल परिवर्तन तब आता है, जब हर व्यक्ति मिलकर एक दूसरे के सहयोग के लिए काम करता है। उक्त अवसर पर डॉ. आरबी यादव, मनोज कुमार यादव, डॉ. संजय यादव, अवशेष कुमार, सूरज यादव, निरंजन कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, बालिस्टर यादव, अजय प्रताप, रॉबिनसन भारद्वाज, रविकांत, सदानंद यादव, उपेन्द्र कुमार यादव, मनोज और बृजेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.