शिक्षक करेंगे डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी

छह को शिक्षक करेंगे डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी छह दिसंबर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करेंगे। आंदोलित शिक्षक अपनी समस्याओं का निदान नहीं होने तथा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर छह दिसम्बर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करेंगे। मालूम हो कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक सौ पचास से अधिक शिक्षकों का अवशेष, पदोन्नति, चयन वेतनमान सहित अन्य जरूरी कार्य सुविधा शुल्क नहीं देने पर रोका गया है। शिक्षकों का आरोप है कि सुविधा शुल्क नीचे से लेकर ऊपर तक लिया जा रहा है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय कहते हैं कि बीते 19 नवंबर को भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं को लेकर कार्यालय का घेराव किया गया था। मौके से सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक पखवाड़े के अंदर समस्याओं और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग रहा है तो मजबूरी में शिक्षकों को कार्यालय में ताला बंदी करनी होगी। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सहित डीआईओएस कार्यालय में तैनात अधिकारियों की होगी और उसके उपरान्त भी यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो नौ दिसंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री श्री चौधरी दिनेशचन्द्र राय कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.