कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया याद

कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया याद

अम्बेडकर पार्क, लंका पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने बाबा साहब का मनाया 68 वां महानिर्वाण दिवस

ग़ाज़ीपुर।गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 68 वा महानिर्माण दिवस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सुनील राम की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क लंका में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके मूर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आदरणीय डा.बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी नाम से लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे, उन्होंने दलित, बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों व दलितों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री भी थे, भारतीय संविधान के जनक एवं भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महान और सरल व्यक्तित्व के धनी, प्रकांड विद्वान और बौद्ध नेता के रूप में डॉ. अंबेडकर की सामाजिक स्थिति के कारण उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में जाना जाता है, वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने भी उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब संवैधानिक मूल्यों के माध्यम से एक सामंजस्यपूर्ण भारतीय राष्ट्र की स्थापना करना चाहते थे, उन्हें अहसास था कि यदि समाज के अंतर्निहित विरोधाभासों से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा गया तो संविधान के उच्‍च आदर्श अधूरे रह जाएंगे, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विद्वत दूरदर्शिता के कारण आज पूरा देश और सर्वसमाज उन्हें याद कर रहा है।
इस अवसर पर डॉ मार्कंडेय सिंह पीसी सदस्य, अजय कुमार श्रीवास्तव, महबूब निशा एवं चंद्रिका सिंह, शंभू कुशवाहा, हामिद अली, लाल मोहम्मद, झुन्ना शर्मा, अब्दुल्ला मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.