16 जनपदों में शाह फैज स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी, जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। चौथी राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबाल सब जूनियर और जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26, दिसंबर 2024 को सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया में हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के कुल 16 जनपदों ने भाग लिया जिसमें ग़ाज़ीपुर का शाह फैज़ विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शाह फैज़ विद्यालय के कक्षा 10,11 एवं 12 के कुल 15 खिलाड़ियों क्रमशः अखिलेश कुमार, अमन राय, रेहान खान, शौर्य श्रीवास्तव, कृष दुबे, खालिद, शौलत, शिवम, अलीम,सुप्रिया, प्रीति, शालिनी, अनुषा, दीपिका, एवं कृति ने भाग लिया,

जिन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया। निदेशक नदीम अधमी ने टीम के सभी खिलाडियों को इस जीत पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने  टीम के कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति व आमना ओबैद जो कि इसी विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक हैं उनको भी बधाई दी। कहा की हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है और यह क्रम रुकना नहीं चाहिए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.