गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जै किशन साहू और सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने शुक्रवार को नए स्वकर प्रणाली को लेकर अधिशासी अधिकारी अमिता अरुण को पत्रक सौंप आपत्ति दर्ज कराई। पत्रक के माध्यम से सदर विधायक ने कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा लागू स्वकर की व्यवस्था के अन्तर्गत कर निर्धारण की प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी को घोर आपत्ति है।

इस जन विरोधी स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया पर पुर्नविचार कर जनहित में वापस लें। आपत्ति दर्ज कराने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, दिनेश यादव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ समीर कुमार सिंह, ज़िला सचिव रमेश यादव, सभासद परवेज अहमद, सभासद सहबान अली, उपाध्यक्ष अतुल यादव, तनवीर अहमद, छन्नू यादव एवं लड्डन खान सहित अन्य मौजूद रहे।


