नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों का जलवा

7वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 6 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल

गाजीपुर :- 7वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों की सफलता न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है बल्कि यह अन्य उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करता है। अगर सरकार और समाज का सहयोग मिलता है तो यह खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर मेडल जीतने का सपना साकार कर सकते हैं। जिले के खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।

जिले के 18 में से 18 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इन खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीतकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर तक जौनपुर के आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के 28 राज्यों के हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले के सिद्धार्थ पाल, अभी यादव, रिद्धिमा राय, दिव्यांशी यादव, आराध्या ठाकुर, अयान जमाल अंसारी ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीत के जिले का नाम रोशन किया। सिद्धार्थ पाल ने 25 किलो वर्ग में उड़ीसा के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

वहीं उजाला गुप्ता, इल्मा आफरीन, विशाल यादव, रागिनी, दिनेश चंद्र गुप्ता, स्वरित गुप्ता, कुमारी अनिका ने सिल्वर मेडल जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्लाउद्दीन अंसारी ने बताया कि स्वास्तिक गुप्ता, तन्मय गुप्ता, उजाला राजभर, तान्या कुमारी और सार्थक यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। संगठन के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस सफलता के पीछे कोच की मेहनत और खिलाड़ियों की दृढ़ता है। उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी पिछले कई सालों से ट्रेनिंग का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सचिव विपिन सिंह यादव, कोच सत्यदेव पांडे साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावक आदित्य सिंह यादव, अच्छे पाल, सलमान शहीद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.