जंगीपुर विधायक डा.वीरेंद्र यादव ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,किया अपील

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत के अंतर्गत विकासखंड बिरनो के मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर तरछा में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने किया। शुभारंभ अवसर पर डॉ वीरेंद्र यादव विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से उत्तम स्वास्थ्य  तो मिलता ही है यह सामाजिक ताने बाने को भी मजबूत बनाता है। खिलाड़ी सदैव टीम भावना से खेलता है जहां पर जाति, क्षेत्र व धर्म की सारी दीवारें टूट जाती हैं, खेल में हार जीत तो होती रहती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि वे अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि जनपद में पांच प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। क्लस्टर स्तर के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर नेहरू व केंद्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान, रायपुर के प्रधान अवधेश यादव, प्रबंधक काशीनाथ चौहान, अध्यापक इशरत खान, रामानंद चौहान, डॉ राजकुमार, राजकुमार सिंह, अरविंद चौहान, शशिकांत जिला पंचायत सदस्य, रेफरी सहित काफी संख्या में स्थानीय खिलाड़ी भी उपस्थित थे। सभी के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य कालीचरण चौहान ने आभार व्यक्त किया। संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.