खो-खो और कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024 -25 की क्रीड़ा प्रतियोगिता स्पर्धा- 2025 के तहत विभिन्न आयोजन आज मंगलवार को भी जारी रहे। आज खो -खो एवं कैरम प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खो-खो के खेल में छात्राओं की भाग-दौड़ एवं चपलता देखते ही बनती थी। खो खो खेल में कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक मैच में श्वेता कुशवाहा के नेतृत्व में बीए सेकंड ईयर की टीम ने 13 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नेहा यादव के नेतृत्व में एमए प्रथम वर्ष की टीम ने 12 अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रिद्धा यादव के नेतृत्व में बीए प्रथम वर्ष की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शिव कुमार एवं डॉ शिखा सिंह खो-खो खेल के निर्णायक के रूप में शामिल रहे। इसी प्रकार कैरम के खेल में एरम नाज ने प्रथम स्थान, गुंजन सिंह ने द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ संगीता मौर्य, डॉ ओम शिवानी कैरम खेल के निर्णायक रहे। इससे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं से उत्साह एवं लगन के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण ने छात्रों को स्पर्धा प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा मनोबल ऊंचा रखने के टिप्स दिए। छात्राओं ने करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समस्त प्रतियोगिताओं का संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ अकबर आजम, डॉ सारिका सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ नेहा मौर्य आदि प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.