आज भारत में वह सामर्थ्य है जो हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है:मनोज सिन्हा

गाजीपुर। दुनिया के विकसित देशों की आबादी बुढ़ी होने लगी है। भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है। आज भारत में वह सामर्थ्य है जो हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। यह बात आज मंगलवार को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा मे ओएनजीसी की सामाजिक दायित्व निधि के 14 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले एनबीसीसी द्वारा श्री नृसिंह इंटर कालेज के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन निर्माण के शिलान्यास अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि अगर आदमी तय कर ले तो कुछ भी असम्भव नहीं होता। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि सिर्फ भवन बन जाने से शिक्षा नहीं चलेगी इसे आप लोगों को चलाना है।

उन्होंने कहा कि देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनावे तब हमारा देश विकसित भारत बन सकेगा।विकसित भारत सिर्फ सरकार नहीं बना सकती, विकसित भारत के लिए भारत के हर नागरिक को जो जिस क्षेत्र में है उसे अपने क्षेत्र में ईमानदारी से, कर्मठता से, शिद्दत से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नियति को यह मंजूर है कि 2047 में भारत विकसित भारत बनकर रहेगा। मनोज सिन्हा ने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति को अंग्रेजों ने खराब कर दिया था। लेकिन इस देश को सबसे बड़ा उपहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से दिया है।

उन्होंने कहा कि 2014 में हम विश्व के 11वीं अर्थव्यवस्था के देश थे 2014 के बाद 2023 में हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था का देश हो गए हैं और सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2027 तक हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बनेंगे। मनोज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण अंचल का यह विद्यालय है। मैं खुद इस विद्यालय से हाई स्कूल उत्तीर्ण किया हूं, यह मेरे लिए भावुक क्षण है। मैं इस बात को गर्व से कह सकता हूं कि मुझमें जो गुण भरा है उसमें नृर्सिंग इंटर कॉलेज और काशी हिंदू विश्वविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है, और जो अवगुण है वह व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के सामाजिक दायित्व नीधी से बनने वाले भवन निर्माण में एनबीसीसी का एक अलग स्थान है ।

उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इन लोगों ने बहुत मेहनत से इस विद्यालय को आगे बढ़ाया है। निर्माण कार्य करा रही संस्था एनबीसीसी के निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि 14करोड़ से होने वाले निर्माण के प्रथम चरण का 7करोड़ रूपया आवंटित हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अत्याधुनिक विद्यालय का निर्माण कार्य 12 महिने में पूर्ण कर लिया जाएगा। यहां के पढे छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए अन्य संस्थानों में जाए। आदर्श विद्यालय के रूप में यह विद्यालय स्थापित हो यह हमारा प्रयास है।


मनोज सिन्हा ने स्वयं के हाथों से नींव की ईंट रखते हुए विद्वान ब्राह्मण के मंत्र उच्चारण व विधि विधान से पूजा ,अर्चना,आरती के आलोक में शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।
उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद आभार विद्यालय प्रबंधक अभिनव सिन्हा ने व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह ने करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक रामनरायन सिंह के विगत दिनों निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह व संचालन नवीन पांडेय ने किया।


इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, इफको के निदेशक विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, वीरेंद्र राय, जितेन्द्र पांडेय,सानन्द सिंह,शशिकांत शर्मा, अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अरविन्द राय, पियूष राय, श्यामराज तिवारी,चुन्ना राय, अवधेश राय, राकेश राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.