खो खो प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज ने मारी बाजी

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस आयोजन में कुल पांच टीमों डी ए वी पी जी कॉलेज जौनपुर, सहकारी पीजी कॉलेज मिहिरावा जौनपुर, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज पतरहीं जौनपुर, पीजी कॉलेज गाजीपुर और राजकीय महिला पीजी कॉलेज, गाजीपुर शामिल रही। खो खो खेल के दौरान छात्राओं की चपलता देखते ही बनती थीं। खेल के दौरान आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज की टीम ने सरकारी पीजी कॉलेज, मिहिरावा को एक तरफा मैच में पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


जबकि अंतिम फाइनल मैच पीजी कॉलेज गाजीपुर और राजकीय महिला कॉलेज के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच अत्यंत रोमांचकारी एवं संघर्षपूर्ण रहा। दूसरी पारी में पी जी कॉलेज गाज़ीपुर के चेंजर ने राजकीय महिला कॉलेज की छात्राओं को थकाते हुए पस्त कर दिया और अंतिम रूप से 10-7 से मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला कालेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान कई छात्राओं ने अपने ट्रायल का प्रदर्शन भी किया। आगे चलकर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली यह छात्राएं हजारीबाग, झारखंड में आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, रितेश, नयनिका, सोविंद और अजीत यादव शामिल रहे जबकि विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में डॉ रणधीर कुमार एवं डॉ अच्छे लाल यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अकबरे आजम, डॉ विकास सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ मनीष सोनकर, आदि प्राध्यापक, राधेश्याम कुशवाहा जी एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम संयोजन एवं आभार ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.