नगर की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन, किया मांग

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के सभागार में एसडीएम सदर द्वारा व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान अतिक्रमण के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष गुड्डू केशरी द्वारा एक ज्ञापन नगर की समस्या व उसके समाधान को लेकर सदर एसडीएम, ईओ और चेयरमैन को दिया गया। ज्ञापन देकर व्यापारियों ने एसडीएम को अवगत कराया की यह बहुत पुराना शहर है। छोटे-छोटे गलियों का मुख्य रास्ता न होने से यहां जाम की बहुत बड़ी समस्या बन जाती है जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इसका निराकरण करने से ही अतिक्रमण जैसे गंभीर समस्या से निजात मिल सकता है। वहीं व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि बगैर इस समस्या का निदान किए नगर का विकास व व्यापारियों को सुविधा नहीं हो सकती है। जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने कहा कि आए दिन जाम की समस्या से नई सब्जी मंडी सहित आसपास के बाजार के लोगों को भारी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बैठक में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी गुड्डू, जिला महामंत्री राकेश अग्रवाल प्रिंस, श्याम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद रायनी, सराफा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा, जिला महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, उमेश कुमार वर्मा, नगर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल जी वर्मा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.