भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी के मन की बात

गाजीपुर ‌।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 119 वीं कड़ी को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिले मे बूथ स्तर पर मोबाइल , रेडियो, दुरदर्शन आदि माध्यमों से सुना तथा सरल एप्प पर अपलोड किया। आकाशवाणी प्रसारण का मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सुना जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 211 कपुरपुर मुहल्ले के सरस्वती बिहार कालोनी मे कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर कहा कि राजनीति मे आम नागरिक से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती है। उनके राजनैतिक जीवन में, क्षेत्र कोई रहा हो जिम्मेदारियां चाहे जितनी बड़ी हो लेकिन जनता के हृदय मे बैठकर उनके सम्मान, समृद्धि के लिए कैसे काम किया जा सकता है। यह सेवा भाव उनके व्यक्तित्व में निहित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, परीक्षा,संस्कृति, संस्कार, स्वभाव, परिस्थिति, प्रकृति के प्रति अपनी सोच और उस सोच मे देश और समाज का सुनिश्चित हित उनके मन की बात कार्यक्रम की श्रृंखला है।इस अवसर पर प्रेम सिंह, अभिनव सिंह, अशोक राय, सुमित तिवारी, अमित तिवारी, राम उछाह सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह, आलोक सिंह, निखिल राय, प्रशांत सिंह, अनुराग राय एवं तमाम बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय सहित दर्जनों बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सैदपुर विधानसभा के सैदपुर पूर्वी मंडल के बूथ संख्या 230 रामपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुना और कहा कि देश के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विचार उनके मन की बात के माध्यम से जन जन मे पहुंच रही है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा मे राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रौजा के बूथ संख्या 290 पर मन की बात सुना।उन्होंने कहा कि देश के नेता का सरल स्वभाव,अपने नागरिकों के प्रति सहजता, सजगता का भाव मन की बात का कार्यक्रम है । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने रा सिटी इंटर कालेज, ,प्रवीण सिंह विवेकानंद कालोनी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सकरताली, जिला मंत्री सुरेश बिन्द मिरनपुर सक्का, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय मुहम्मदाबाद विधानसभा के रेवतीपुर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक वैचारिक कार्यक्रम मन की बात को सुना और सरल एप्प पर अपलोड किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.