फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने मारी बाजी

गाजीपुर।खेल निदेशालय उ.प्र.लखनऊ के कार्यक्रमानुसार जनपद में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 26 से 28 फरवरी तक नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में आयोजित की जा रही है।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 10 जनपदो की टीमो ने प्रतिभाग किया । आज समापन एवं पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत रही। जिनके कर कमलो द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार एवं आर्शीवचन प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि को विमला सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी वाराणसी एवं अरविंद यादव क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रुप में नरेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं दिलीप सिंह युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें ।
पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी बनाम मऊ के मध्य खेला गया, जिसमे वारामसी 44-18 से विजयी रही । दुसरा सेमीफाइनल मैच गाजीपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें गाजीपुर 30-29 से विजयी रही, प्रतियोगिता का फाइनल मैच गाजीपुर बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी टीम 24-20 से विजेता रही । प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में विनोद कुमार यादव, राम पाल, शेरबहादुर यादव, दशरथ पाल, मनोज सिंह़ अजय गुप्ता, मो0 अकरम सचिव जिला कबड्डी संध गाजीपुर, राजेश कुमार यादव, अवनीश राय, लालसाहब यादव, कमलेश सिंह, चंदन पटेल रहें । इस अवसर पर, सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, अश्वनी राय, व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा, नफीस अहमद, विनोद कुमार जायसवाल, राधेश्याम सिंह यादव, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द यादव. संगीता यादव, अंजनी वर्मा, पूजा सिंह, मो0 मोईन एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.