भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित

भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मलेन संपन्न

ग़ाज़ीपुर(दुल्लहपुर)।सबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी में मंगलवार को 373 विधानसभा जखनियां के भाजपा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें “भाजपा का चुनाव एवं संगठन विस्तार”, “भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया। परिवर्तन” तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत यात्रा जैसे अनेक विषयों पर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया । सम्मेलन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय, शिवपूजन राम, पूर्व विधायक, कालीचरण राजभर ने अपना विचार उदबोधन दिया।
सम्मेलन के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ,धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की विधानसभा जखनियां में सर्वाधिक ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं ।इस सम्मेलन के माध्यम से हम सब यहॉ से एक संकल्प लेकर जाएं कि पूरे मनोयोग से संगठन कार्य करके जनता के बीच मे अपने काम, सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों को जनता के बीच रखें, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्रों को प्राप्त हो, इसके लिए अपना पूर्ण प्रयास करें। जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी की विजय सुनिश्चित हो सके।इस दौरान मुराहू राजभर, राजेश राजभर,अशोक चौहान, धर्मवीर राजभर, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश राम, सुशील सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.