भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

बाइक रैली से भाजयुमो ने दिखाया दम

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की उपलब्धियों का किया बखान

कासिमाबाद (गाजीपुर)। जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों का बखान किया।बाइक रैली बहादुरगंज माँ चंडी धाम से चलकर कासिमाबाद चौराहे पर सम्पन्न हुई।जिसमें युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा रैली के रास्ते भर भाजपा जिंदाबाद ,योगी- मोदी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो रहा था, रैली समाप्ति पर विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि 8 साल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने में बहुत बड़ी सफलता पाई है।बड़े से बड़े अपराधियों को जेल भेजने का काम किया या फिर वो भगवान को प्यारे हो गए। प्रदेश की विकासोन्मुख सरकार ने प्रदेश में निवेश का माहौल पैदा किया है। गड्ढा मुक्त, मजबूत सड़के चमचमा रही और गरीब नौजवान किसान को उनका हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी,उन्होंने आगे कहा कि सभी समाज का हित भाजपा में निहित है ।और समतामूलक समाज, विकास पर बिना क्षेत्र भेद के काम और भयमुक्त वातावरण की स्थापना करना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है।
कार्यक्रम मे नीरज पांडेय,संतोष कुशवाहा,मयंक राय, प्रफुल सिंह,अमरनाथ शर्मा ,मनीष तिवारी,मोती बिंद,दीपक लाल, आनंद मौर्य, नंदलाल यादव,अनुराग शर्मा, कंचन गिरी,उदय यादव, भीम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.