
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के छठवें दिन केन्द्र सरकार के 11 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की गौरवशाली उपलब्धियों को लेकर चलाए जा रहे गांव,वार्ड और मुहल्ला चलो अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम के आज दूसरे दिन राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जंगीपुर विधानसभा के रुहीपुर और गाजीपुर सदर विधानसभा के छावनी लाइन के कलौता गांव में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर- घर जाकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट किया।देवस्थलो पर स्वच्छता करते हुए बुथ समिति बैठक कर जनसंवाद किया। गांव के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर डा. संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से जनता में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि लोग स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि सरकार के कार्यो की सराहना जितनी कि जाए वह कम होगी।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष काशी नाथ चौहान, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा,अजय राय दारा,राम जी बलवंत,सोमेश मोहन राय,संजय बिंद,बूथ अध्यक्ष ऋषि कुशवाहा, रोली शर्मा मौजूद थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गांव चलो अभियान में जंगीपुर विधानसभा के रमवल ग्राम में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क किया। बुथ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है।जिन व्यवस्थाओं के स्थापना और राष्ट्रीय मूल्यों को लेकर हमारे महा महामनिषियो ने संगठन का निर्माण किया। आज वह सोच और वह सपना साकार हो रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के साथ मेठ बिंद, आशुतोष राय, सोनवल तथा रमवल के ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व मे गांव चलो अभियान में आज मुहम्मदाबाद विधानसभा के नोनहरा ग्राम पंचायत के राम जानकी मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर,पद यात्रा करते हुए घर- घर सम्पर्क कर लाभार्थियों से मिलकर उनका विचार जाना तथा पंचायत भवन का निरीक्षण कर बूथ समिति की बैठक को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के सबसे कमजोर से कमजोर व्यक्ति के उत्थान में लगातार काम कर रहे है ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश गीरी, शंभू गुप्ता, त्रिलोकी कुशवाहा, दीपमाला श्रीवास्तव, कैलाश कुशवाहा, रमाशंकर राम, जनार्दन राजभर, सुधीर राय आदि साथ-साथ रहे।




जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने गाजीपुर नगर क्षेत्र के रायगंज मुहल्ले में सभासद प्रतिनिधि कुवर बहादुर सिंह,नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता,नन्दू कुशवाहा, हर्षित सिंह आदि के साथ, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने सदर मंडल पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष काशी नाथ चौहान के साथ फतेहपुर सिकंदर,जिला मंत्री सुरेश बिन्द ने मोहन बिंद के साथ चक अब्दुल सत्तार, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा ने मंगल कुशवाहा के साथ चौकिया,मिरनपुर सक्का आदि गांवों मे लोगो से सम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियो का पत्रक लोगों मे बाटा,बुथ समिति कि बैठक किया। कार्तिक गुप्ता जिला संयोजक सोशल मीडिया ने कैथवलिया मे आलोक यादव, प्रदीप जायसवाल के साथ जन सम्पर्क किया।
जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने बाराचवर प्रथम मंडल के ढोढवा रामपुर ग्राम पंचायत मे जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताया।इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह,विजयनरायन शर्मा,मनोज राजभर आदि उपस्थित थे। वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र सआदतपुर तथा हसनापुर में रहे।