राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने चलाया जनसंपर्क अभियान,सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी

ग़ाज़ीपुर।भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 213 पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया । ‘गांव चलो, वार्ड चलो’ अभियान के अंतर्गत उन्होंने ग्राम सभा मिश्रवालिया में लोगों से मिलकर मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इसे तीसरे स्थान तक पहुंचाने का लक्ष्य है।डा. संगीता बलवंत ने कहा कि भाजपा की विचारधारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद और पं दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 70 वर्षों के शासन में बाबा साहब आंबेडकर की उपेक्षा की गई। लेकिन मोदी सरकार ने उनके सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के विचारों को अपनाया।


मोदी सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। स्टैंड अप इंडिया और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं से वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा। डॉ. अम्बेडकर से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ घोषित किया। राज्यसभा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीनानाथ गिरी , डा. ब्रह्मानंद सिंह ,डा अशोक सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित की । कार्यक्रम में प्रीति गुप्ता,रासविहारी राय,अभिनव सिंह , मनोज बिंद ,नंदू कुशवाहा ,अविनाश सिंह, शशांक राय, सतीश राय, रणजीत, संजय बिन्द, प्रमोद राय, अंजनी सिंह , भीरगु बिन्द अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.