भाजयुमो ने फूंका पुतला,जताया विरोध

गाजीपुर। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में भाजयुमो ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नेशनल हेराल्ड घोटाला के लिए राहुल गांधी का पुतला फूंका।सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं कांग्रेस नेताओं के विरोध में नारे लगा कर अपना विरोध जताया। इस दौरान विश्वप्रकाश अकेला ने बताया कि ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेसियों की बौखलाहट बढ़ गई है। डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर केस शुरू हुआ। कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया। बाद में वाईआइएल ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया और एजेएल की संपत्तियों दिल्ली का हेराल्ड हाउस पर कब्जा कर लिया। कांगेस नेताओं पर आरोप था कि यह लेन-देन धोखाधड़ी पूर्ण था और कांग्रेस ने गलत तरीके से एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई गई। जब यह केस ईडी के पास गया था तो ईडी की चार्जशीट में राहुल, सोनिया गांधी समेत सैम पित्रोदा सहित कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम आए। इसके बाद सोनिया और राहुल ने विरेाध प्रदर्शन कर देश भर में भ्रम फैलाने का काम किया । यह फैलाया कि पीडिंत हैं जबकि वे वास्वत में आरोपी हैं। इसी संबध में ईडी ने समन भेजकर तलब किया। सोनिया और राहुल अपने घोटाले को छुपाने के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज गाजीपुर जिला युवा मोर्चा भाजपा की ओर से गाजीपुर कचहरी पर राहुल गांधी का पुतला फूंका है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह,जिला महामंत्री अविनाश सिंह , उपाध्यक्ष हर्षित सिंह, काशीनाथ तिवारी, नगर महामंत्री हेमंत त्रिपाठी , शशांक राय , गौरव श्रीवास्तव , शिवम राय , सौरभ उपाध्याय , अमित पाण्डेय , योगेश शुक्ला,विशाल पासी, विनय क़ुशवाहा, विनोद गुप्ता, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.